छाया का विरोध पत्र
मैं पेड़ पर गीत लिखूंगा
जो तेज हवाओं में
तनकर खड़ा हो सके
भयंकर आंधी
तूफान
और बारिश का
अपनी मजबूत और गहरी
जड़ों के बलबूते पर
सामना कर सके
जो अपने संघर्षशील
और जुझारू व्यक्तित्व द्वारा
वातावरण में संगीत भर सके
लूओं के थपेड़े खाकर भी
जो प्राण-वायु बांटता है
तथा सूरज से बगावत करके
जिसका पत्ता-पत्ता
छाया का
विरोध-पत्र लिखता है
ठीक उसी प्रकार
मेरी शब्द रचना भी
धरती से रस खींचेगी
और उसकी लय
पत्ते-पत्ते को
रस से सींचेगी!
संस्थान परिचय
-
*गठन :-*
प्रयास संस्थान, चूरू (राजस्थान) का गठन सामाजिक सरोकारों को लेकर एक
स्वयंसेवी संगठन के रूप में २४ फरवरी, २००४ को हुआ।
संस्थान का विध...
2 months ago
No comments:
Post a Comment